
काशीपुर (सोनू) : राजस्थान के कोटा में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की घोषणा के बाद फंसे काशीपुर के दर्जनों छात्र छात्राएं आज पंतनगर से बस के द्वारा काशीपुर सकुशल पहुँच गए। इस दौरान जैसे ही इन बच्चों को लेकर बस कोतवाली गेट पर पहुँची तो पहले से मौजूद उनके परिजनों की आँखों मे खुशी के आंसू छलक गए। सभी पहुँचे छात्र छात्राओं को 21 दिन के लिए होम क्वारन्टीन किया गया है।
वीओ- दरअसल राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखंड (एसडीआरएफ) के बचाव दल ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे सैकड़ों छात्रों को सुरक्षित उत्तराखण्ड पहुँचाया था। जिसके बाद बीती 25 अप्रैल को पंतनगर के छात्रावास में छात्रों की सेम्पलिंग की गई। जिसके बाद इन सबकी कोविड टेस्ट में निगेटिव पाए जाने के बाद आज 28 छात्र और 11 छात्राओं को सकुशल घर वापिस लाया गया।
कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह , डॉ शान्तनु ने पहुँचे सभी छात्रों को उनके परिजनों को सौपते हुए आगामी 21 दिन तक होम क्वारन्टीन कर दिया। साथ ही डॉक्टरों ने सभी छात्र छात्राओं को क्वारन्टीन के नियमों का पालन करने को भी कहा। डॉक्टर ने बच्चों को बताया कि किस तरीके से हमने अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है एक कमरे में रहकर अपने परिवार से मिलते समय मास्क और हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल करना है और घर के बाहर एवं छत कहीं नहीं जाना है।