देहरादून के एडीएम वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने उन्हें निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को उनाक ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद अब उनको सस्पेंड कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं।
दून के ADM वित्त एवं राजस्व सस्पेंड
चुनाव आयोग ने राजधानी देहरादून के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। पहले उनका ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद शनिवार को उनका निलंबन के आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि उन पर चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं।
लापरवाही बरतने के हैं आरोप
रामजीशरण शर्मा पर लगे आरोंपों पर चुनाव आयोग ने डीएम से रिपोर्ट मांगी थी। जिलाधिकारी द्वारा रिपोर्ट के आधार पर ही चुनाव आयोग ने ये कार्रवाई की है। बता दें कि पिछले साल ही रामजीशरण शर्मा को एडीएम वित्त एवं राजस्व का चार्ज दिया गया था। लोकसभा चुनाव के दौरान उन पर कई अहम जिम्मेदारियां थी।
उन पर चुनाव के दौरान लापरलाही बरतने के आरोप लगे थे। इसके साथ ही सूत्रों क मानें तो उनके विभाग में कुछ वित्तीय गड़बड़ियां भी हुई हैं। लेकिन इस बात की अब तक किसी ने भी पुष्टि नही की है। फिलहाल रामजीशरण शर्मा को शासन से अटैच किया गया है।