देहरादून : करोड़ों की छात्रवृत्ति के गबन मामले में एसआईटी ने तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनेश चंद्र को अरेस्ट किया। बता दें कि श्री राम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी को एक करोड़ 45 लाख से ज़्यादा की छात्रवृत्ति दी गई थी।
एसआईटी ने जांच में कई बड़े खुलासे किए हैं। आरोपियों पर बिना जांच और सत्यापन के फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति बांटने का आरोप है। मामले में तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी राम अवतार को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है।