highlightNational

कुत्ते-तेंदुए की लड़ाई का दिल दहला देने वाला वीडियो, कुत्ते ने किया ऐसा नाटक

रात के अंधेरे में एक तेंदुए और कुत्ते के बीच की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया है. दोनों की लड़ाई का ये वीडियो काफी हैरान कर देने वाला है। वीडियो को देखते हुए सब यहीं सोच रहे होंगे की तेंदुआ कुत्ते को मर देगा लेकिन देखिए आखिर हुआ क्या…

दरअसल ये वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट में शेयर किया है और लोकेसन मुंबई के पूर्वी अंधेरी इलाके की बताई है. इस वीडियो में एक तेंदुए औरकुत्ते की लड़ाई होती है. तेंदुआ देर रात आबादी वाली क्षेत्र में घुस आता है। वह एक घर के बाहर बैठे कुत्ते को दबोच लेता है ।वहीं 39 मिनट के इस वीडियो में तेंदुआ कुत्ते पर हावी रहता है। तेंदुए की गिरफ्त में आया कुत्ता उसकी पकड़ से खुद को आजाद करने की कोशिश करता है, लेकिन वह नाकाम होता है। तेंदुआ कुछ सेकेंड तक उसे दबोचे रखता है और कुत्ता अपनी पूंछ हिला रहा होता है।

इस दौरान घर का गार्ड शायद इस घटना को देख लेता है और वह दरवाजे को खटखटाता है, तेंदुआ बार-बार उसकी ओर देखता है। फिर अचानक तेंदुआ कुत्ते को छोड़कर वहां से भागता है। तभी पकड़ छूटते ही कुत्ता भी फुर्ती से उठता है और तेंदुए के पीछे भागता है।

Back to top button