National

‘तेरा बाप देता है क्या गैस’, ऑटो ड्राइवर ने मारा लड़की को थप्पड़, राइड कैंसिल से जुड़ा मामला, जानें यहां

देश में लड़कियों के साथ हिंसा और अत्याचार के मामले आए दिन देखे जा रहे हैं। हाल ही में बेंगलुरु से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑटो ड्राइवर दो लड़कियों के साथ बहस कर रहा है और बहस के दौरान एक लड़की को थप्पड़ भी मार देता है। दावा किया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर राइड कैंसिल करने के कारण नाराज था और उसने लड़कियों से बहस की और थप्पड़ मार दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल कर रहे हैं।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक ऑटो ड्राइवर ऊंची आवाज में एक अन्य ऑटो में बैठी लड़कियों के साथ बहस कर रहा है। काफी गुस्से में ऑटो ड्राइवर देखा जा सकता है। लड़किया उससे कह रही है कि आप क्यों चिल्ला रहे हैं? लेकिन ऑटो ड्राइवर गुस्से में कहता है कि तेरा बाप देता है क्या गैस। इतने मे दूसरी लड़की कहती है कि आप बदतमीजी मत कीजिए। मैं पुलिस के पास जाऊंगी।

इस पर ऑटो चालक पीछे हटते हुए अपने अड़ियल स्वभाव में कहता है- हां जाओ बिंदास, फिर वह कहता है कि चल पुलिस के पास। लड़की बोलती है कि क्या गलती कर दी अगर राइड कैंसिल कर दी, आप लोग नहीं करते हमारी राइड कैंसिल। बहस के दौरान ऑटो चालक लड़की को थप्पड़ मार देता है।

https://twitter.com/karnatakaportf/status/1831499841819832505

इस एक्स हैंडल से पोस्ट हुई वीडियो  

इस वीडियो तो एक्स हैंडल @gharkekalesh से 5 सितंबर को पोस्ट किया गया है। असल में इस क्लिप को @karnatakaportf ने पोस्ट किया है। जिसके बाद से लगातार ऑटो ड्राइवर के रवैये को लेकर कॉमेंट देखे जा रहे हैं।

पुलिस ने लिया मामले में एक्शन

वहीं मामला इंटरनेट में आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है और ऑटो चालक को हिरासत में लिया है। इसी के साथ मामले में अपडेट देते हुए @karnatakaportf ने नया एक्स पर ऑटो चालक की दो तस्वीरें साझा की हैं। साथ ही लिखा- ऑटो ड्राइवर को मगदी रोड पुलिस ने हिरासत में लिया है। कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

https://twitter.com/karnatakaportf/status/1831674509469839807

Back to top button