नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर आज देहरादून में चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान दे रहे तमाम चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और चिकित्सकों को सम्मानित कर सकारात्मक संदेश दिया।
चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे उत्तराखंड से अनेकों चिकित्सकों को बुलाया गया। खासकर जो दुर्गम क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं जो की अच्छी पहल है। उन्होंने कहा की डॉक्टर्स को भगवान का रूप माना जाता है और यही कारण है की उत्तराखंड के अंदर सरकार भी चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रही है। इसीलिए एक बड़ा निर्णय लिया गया है कि जो पहाड़ी इलाके हैं वहां चिकित्सकों की कमी ना रहे इसके लिए अब सेवा विस्तार 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया गया है।
नेशनल डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों को किया गया सम्मानित
स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा की डॉक्टर मरीजों के साथ अच्छे से पेश आएं और डॉक्टर अपने आप को बेहतर करते रहे यही संदेश आज दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बार विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए सेवा विस्तार 60 साल से 65 साल कर दिया है। जिससे ये हम उम्मीद कर रहे हैं कई लोग आवेदन करेंगे। उन्होंने कहा की रिटायर्ड डीजी हैं उन्होंने भी आवेदन किया है कि वो दुर्गम क्षेत्र में काम करना चाहती हैं। इसके लिए वो मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।