Big NewsChar Dham Yatra

Kedarnath dham : हेलीकॉप्टर से केदारनाथ में थार पहुंचाने पर सामने आया DM का बयान, देखें क्या कहा

इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से महिंद्रा थार केदारनाथ पहुंचाई गई है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे की कोई वीवीआईपी श्रद्धालु केदारनाथ धाम दर्शन के लिए आ रहा है। जिस वजह से उत्तराखंड सरकार ने वीवीआईपी श्रद्धालु को ये सुविधा दी है। केदारनाथ में कार पहुंचाने पर के मामले पर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग का बयान सामने आया है।

केदारनाथ में थार पहुंचाने पर सामने आया DM का बयान

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने बयान जारी कर कहा कि केदारनाथ पहुंचने पर किसी श्रद्धालु के साथ कोई आपातकाल दुर्घटना, बीमार होने या अन्य किसी आपातकाल स्थिति होने पर त्वरित कार्रवाई के लिए एसयूवी थार गाड़ी पर्यटन विभाग की ओर से केदारपुरी पहुंचाई गई है।

जरूरतमंद श्रद्धालुओं को मिलेगी मदद

बता दें शुक्रवार को इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ में महिंद्रा थार पहुंचाई गई है। थार गाडी की सुविधा मिलने से जरूरतमंद तीर्थयात्रियों को केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने में आसानी हो जाएगी। बता दें केदारनाथ हेलीपैड से मंदिर परिसर की दूरी करीब 700 मीटर है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button