highlightDehradun

नगर निगम के अधिकारियों के साथ DM ने की बैठक, शहर में मैकेनाइज्ड पार्किंग के निर्माण का लिया फैसला

जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल आज नगर निगम देहरादून पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निगम के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राजधानी देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने और शहर में चली आ रही पार्किंग की समस्या के समाधान पर मंथन किया गया।

डीएम दून ने ली नगर निगम के अधिकारियों की बैठक

जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने आज नगर निगम पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शहर में ट्रैफिक के दबाव को कम करने के साथ ही पार्किंग की समस्या को लेकर चर्चा की गई है। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में मैकेनिक ऑटोमेटिक पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा गया। उन्होंने कहा कि शहर में जिस तरीके से ट्रैफिक बढ़ रहा है उसके लिए मैकेनाइज्ड पार्किंग सही विकल्प है।

मैकेनाइज्ड पार्किंग के लिए शहर में जगहें की गई चिन्हित

उन्होंने बताया कि मैकेनाइज्ड पार्किंग के लिए शहर में कुछ जगह चिन्हित की गई हैं जिनका सर्वे भी हो चुका है। इसके बाद एक पूरी प्रेजेंटेशन तैयार करके आम लोगों से भी राय ली जाएगी। इसके बाद शासन की अनुमति लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी से मिले निर्देशों के क्रम में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button