Big NewsNainital

नैनीझील में बोटिंग के दौरान पर्यटकों और नाव चालक के बीच हुआ विवाद, मारपीट तक पहुंचा मामला

नैनीताल की नैनीझील में बोटिंग के दौरान पर्यटकों और नाव चालक के बीच विवाद हो गया। ये विवाजद इतना बढ़ गया कि नाव चालक ने पर्यटकों को बच्चों को झील में डुबाने की धमकी तक दे दी। जिसके बाद नाव चालक ने पर्यटक से अभद्रता और मारपीट तक कर दी

बोटिंग के दौरान पर्यटकों और नाव चालक के बीच हुआ विवाद

नैनीताल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नैनीझील में बोटिंग के दौरान सेल्फी लेने से रोकने पर नाव चालक और पर्यटक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नाव चालक ने पर्यटक के बच्चों को झील में डुबाने की धमकी तक दे डाली।

पर्यटक के साथ नाव चालक ने की मारपीट

ये विवाद यहीं नहीं थमा। नाव से उतरने के बाद नाव चाल के कपुछ साथी वहां आ गए और उन्होंने पर्यटक के साथ अभद्रता की। जिसके बाद उन्होंने पर्यटक के साथ मारपीट शुरू कर दी। आस-पास से गुजर रहे लोगों और नाव समिति सदस्यों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया।

पर्यटक की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच

हालांकि इस विवाद को नाव समिति द्वारा शांत करा दिया गया था। लेकिन पर्यटक ने इस बात की शिकायत पुलिस में कर दी। पर्ययक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद आसिफ पत्नी बच्चों व अन्य स्वजनों के साथ घूमने के लिए नैनीताल आया हुआ था।

सेल्फी लेने पर शुरू हुआ था विवाद

उन्होंने बोटिंग के लिए टिकट लेकर बोटिंग शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होंने नाव चालक से नाव में सेल्फी लेने के लिए कहा। लेकिन नाव चालक देरी होने की बात कहते हुए उनसे और उनके बच्चों से अभद्रता करने लगा। जिसके बाद उनके विरोध करने पर नाव चालक ने उनसे मारपीट भी की।

झील में बच्चों को डुबाने की दी थी धमकी

पुलिस को दी तहरीर में पर्यटक ने आरोप लगाया है कि नाव चालक ने झील के बीच में उनके बच्चों को डुबाने की धमकी दी थी। जिसके बाद उनके साथ मारपीट भी की गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही नाव चालक मौके से फरार हो गया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button