Entertainment : 'दिल से बुरा लगता है' डायलॉग से फेमस हुए कॉमेडियन देवराज पटेल की मौत, छत्तीसगढ़ के CM ने जताया शोक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग से फेमस हुए कॉमेडियन देवराज पटेल की मौत, छत्तीसगढ़ के CM ने जताया शोक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dil-se-bura-lagta-hai-bhai-please-bhai

‘दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग से फेमस हुए कॉमेडियन देवराज पटेल की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के रहने वाले कॉमेडियन सड़क हादसे का शिकार हो गए। देवराज पटेल कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे।

तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके बाद कॉमेडियन की मौत हो गई। फ़िलहाल इस मामले पर और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

छत्तीसगढ़ के सीएम ने जताया दुख

देवराज की मौत की खबर सुनते ही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा “दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए।इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को ये दुख सहने की शक्ति दे। ओम् शांति:”

वीडियो बनाने निकले थे देवराज

देवराज पटेल महासमुंद जिले के रहने वाले थे। उनका पूरा परिवार गांव में रहता है। गांव में ही देवराज के पिता खेती करते है। रायपुर में वो वीडियो बनाने के सिलसिले में रहा करते थे। सोमवार को भी कॉमेडियन सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के लिए निकले थे। रायपुर शहर के लाभांडी एरिया में एक ट्रक ने देवराज को टक्कर मार दी। ट्रक की स्पीड काफी तेज़ थी। जिसकी वजह से देवराज की मौके पर ही मौत हो गई।

Share This Article