देहरादून- डालनवाला थानाध्यक्ष यशपाल सिंह बिष्ट का ट्रांसफर डालनवाला थाने से जिला हरिद्वार में कर दिया गया है. आपको बता दें डालनवाला थाने से सटी हुई नगर निगम की 4 बीघा भूमि मामले पर नगर निगम के जरिए कब्ज़ा धारियों के विरुद्ध गेट और बाउंडरी वाल ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई थी. जिसमें यशपाल बिष्ट पर नगरायुक्त जोगदंडे और निगम टीम के खिलाफ ही कार्यवाही करने का आरोप लगा था.
कयास लगाए जा रहे है कि इसी के चलते यशपाल सिंह बिष्ट को डी आई जी पुष्पक ज्योति ने थाना डालनवाला से हरिद्वार ट्रांसफर किया गया।