
मल्टी स्टारर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। पांच दिसंबर को रिलीज हुई आदित्य धर की इस फिल्म को हर कोई सिनेमाघरों में देखने जा रहा है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है जो घर पर ये फिल्म देखना चाहते है और इसके ओटीटी रिलीज का वेट कर रहे है। इसी बीच अब इस फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर एक अपडेट सामने आया है।
ओटीटी पर कहां रिलीज होगी धुरंधर? Dhurandhar OTT Release
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह की स्पाइ एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ के ओटीटी राइट्स 130 करोड़ में बेचे जा चुके है। ये डील नेटफ्लिक्स के साथ हुई है। फिल्म के दोनों ही पार्ट्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए जाएंगे। 65 करोड़ में ‘धुरंधर’-1 और 65 करोड़ में ‘धुरंधर’-2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए साइन की गई है।
धुरंधर की ओटीटी रिलीज डेट Dhurandhar OTT Release Date
हालांकि फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। नियमों के मुताबिक हिंदी फिल्म ओटीटी पर रिलीज के आठ हफ्तों बाद ही स्ट्रीम की जाती है। इसके अनुसार फिल्म जनवरी के आखिर में या फिर फरवरी की शुरुआत में देखने को मिल जाएगी।
बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ धमाल मचा रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चार दिन में 126 करोड़ का कलेक्शन किया। ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के अलावा अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन मुख्य भूमिका में है।