Big NewsUttarakhand

हल्द्वानी हिंसा : धामी का इरादा साफ, किसी को नहीं करेंगे माफ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी हिंसा के बाद हालातों का जायजा लेने के लिए हल्द्वानी पहुंचे। यहां सीएम ने घायल पुलिसकर्मियों, स्थानीय लोगों और पत्रकारों का हाल जाना। इस दौरान सीएम धामी ने साफ कर दिया कि वो किसी को भी माफ नहीं करेंगे। सीएम धामी ने कहा कि हिंसा के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

हल्द्वानी हिंसा को सीएम ने बताया सुनियोजित

हल्द्वानी में सीएम धामी ने हिंसा में घायल हुए लोगों और पुलिसकर्मियों से बात कर उनका हाल जाना। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हिंसा की जांच की जाएगी। कानून अपना काम करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने का काम पहले से हो रहा था। लेकिन जिस तरीके से ये हमला हुआ ये सुनियोजित था।

सीएम धामी हल्द्वानी

दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस हिंसा में दोषी पाए जाने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा। सीएम धामी ने कहा कि सारे सबूतों को इकट्ठा किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंसा के उपद्रवियों और पत्थरबाजों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा में दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Haldwani

पुलिस पर हमला बेहद दुखद

सीएम धामी ने कहा कि हमारी पुलिस पर हमला हुआ है जो कि बेहद ही दुखद है। उन्होंने कहा कि ये देवभूमि है और इन लोगों ने यहां कानून तोड़कर देवभूमि की छवि को खराब करने का काम किया है। जिन्हें बिल्कुल भी माफ नहीं किया जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button