DehradunBig News

धामी सरकार के तीन साल पूरे : प्रदेश अध्यक्ष ने गिनाई उपलब्धियां, बोले जो कहा वो करके दिखाया

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने धामी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. महेंद्र भट्ट ने कहा कि धामी सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है.

महेंद्र भट्ट ने गिनाई सरकार की उपलब्धियों

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने यूसीसी (UCC) और लैंड जिहाद पर धामी सरकार की पीठ थपथपाई. भट्ट ने कहा कि राज्य में पर्यटन क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दौरे से पर्यटन क्षेत्र में तेजी आएगी. भट्ट ने कहा उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन में आगे बढ़ रहा है. इसके अलावा घाम तापो की परिकल्पना से उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ेगा.

नैतिकता के आधार पर दिया प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा : भट्ट

महेंद्र भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड में 13 बार यात्रा की. केंद्र सरकार ने राज्य को कई बड़ी सौगातें दीं हैं. महेंद्र भट्ट ने कहा कि धामी सरकार के काम पर विपक्ष कोई सवाल खड़ा नहीं कर पा रही है. प्रेमचंद अग्रवाल के मसले पर भट्ट ने कहा कहा कि मैंने प्रेमचंद को माफी मांगने को कहा. जिसके बाद उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है.

BJP ने किया पंचायत चुनावों में जीत का दावा

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में व्यक्तिवादी मुद्दे पर राजनीति हो रही है. महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि पंचायत चुनावों में बीजेपी की ही जीत होगी. इसके अलावा भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत के अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर कहा कि ‘व्यक्ति को संयम के साथ अपनी बात रखनी चाहिए’.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button