Big NewsUttarakhand

Dhami cabinet : धामी कैबिनेट की बैठक आज, डेढ़ दर्जन से ज्यादा रखे जा सकते हैं प्रस्ताव

धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक होगी। आज होने वाली बैठक में डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव रखे जा सकते हैं। सचिवालय में सुबह 11:30 कैबिनेट की बैठक शुरू होगी।

धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज

सचिवालय में आज सुबह 11:30 धामी कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। आज होने वाली बैठक में सत्र से संबंधित प्रस्ताव,संविदा, दैनिक वेतनभोगी व वर्कचार्ज कर्मचारियों के नियमितीकरण, अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण, मेडिकल कालेजों के प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसरों के वेतन में इजाफा जैसे कई प्रस्ताव रखे जा सकते हैं।

डेढ़ दर्जन से ज्यादा रखे जा सकते हैं प्रस्ताव

धामी कैबिनेट की बैठक में अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ पालिका को नगर निगम का दर्जा देने, निकायों में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है। इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव बैठक में आ सकते हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button