धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। गैरसैंण में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का प्रस्ताव आया। इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इसके साथ ही सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी मिल गई है।
गैरसैंण में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
एक तरफ जहां उत्तराखंड विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई तो वहीं दूसरी तरफ धामी कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए गए। गैरसैंण में हुई मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त हो गई है। जिसमें राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।
सौर ऊर्जा नीति को मिली मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही विधायक निधि को बढ़ा दिया गया है। विधायक निधि को बढ़कर 5 करोड कर दिया गया है। राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का वर्ष 2011 से लाभ नहीं मिल पा रहा था।
इसेस पहले इस विधेयक को मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया था। लेकिन राजभवन की ओर से आपत्ति के बाद इसे वापस लौटा दिया गया था। लेकिन प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आज राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10% आरक्षण का बड़ा फैसला लिया गया है।