Dehradunhighlight

खुद भी बचें-दूसरों को भी बचाएं : DGP अनिल कु. रतूड़ी ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई शपथ

DG Ashok kumar

देहरादून : कोरोना को हराना है, कोरोना को भगाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर कोरोना के संक्रमण से खुद भी बचने और दूसरों को भी बचाने के साथ ही जन-जन को जागरुक करने के लिए आज शुक्रवार को देहरादून पुलिस मुख्यालय में शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। डीजीपी अनिल रतूडी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान डीजी अशोक कुमार भी मौजदू रहे।

इस अवसर पर डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों समेत प्रदेश  की जनता को कोरोना से बचने के लिए औऱ कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, हमेशा समय-समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, बार बार हाथ धोने और मास्क का हमेशा इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई। इस दौरान पुलिस अधिकारी कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खड़े रहे औऱ शपथ ली।

Back to top button