Uttarakhand : भारी बारिश मचा रही तबाही, दो चचेरे भाई नदी के बहाव में बहे, एक की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारी बारिश मचा रही तबाही, दो चचेरे भाई नदी के बहाव में बहे, एक की मौत

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
DO BHAI NADI MAI BAHE

नैनीताल के कालाढूंगी में दो चचेरे भाई नदी के तेज बहाव में बह गए। एक भाई का जंगल में गश्त के दौरान बचा लिया गया है। जबकि दूसरे की मौत हो गई। मृतक किशोर का शव घटना स्थल से करीब 800 मीटर की दूरी से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से किशोर के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दो चचेरे भाई नदी के बहाव में बहे

मृतक किशोर की पहचान नितिन तिवारी (15) पुत्र राजू तिवारी निवासी पूरनपुर चकलुवा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है नितिन गुरुवार को अपने चचेरे भाई पंकज तिवारी (16) पुत्र मोहन चंद्र तिवारी के साथ मोटेश्वर महादेव मंदिर में भंडारे में जा रहा था। इस दौरान दोनों भाईयो को बौर नदी पार करके मंदिर जाना था। दोनों किशोर जैसे ही नदी पार करने नदी के बीच पहुंचे नदी के बहाव में बहने लगे।

किशोरों ने लगाई मदद के लिए आवाज

खुद को बहता देख दोनों भाई मदद के लिए चिल्लाने लगे। तभी जंगल में गश्त कर रहे बरहैनी रेंज के बीट वाचर नरेश सैनी और हरिओम को किशोरों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आनन-फानन में दोंनो नदी की ओरभागने लगे। दोनों वचारों ने नदी में कूदकर उन्हें बचाने का प्रयास किया। नदी के तेज बहाव में उन्होंने पंकज को तो पकड़ लिया। लेकिन नितिन बह गया।

नदी में बहने से किशोर की मौत

घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी। मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस की टीम ने दूसरे किशोर की खोजबीन शुरू की। करीब ढाई बाद ग्रामीणों को नीरज का शव नदी में पड़े पेड़ से लटका मिला। घटना के बाद से किशोर के परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।