हल्द्वानी- आप नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज से अपने चार दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं। इसी के मद्देनजर आज मनीष सिसोदिया पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर जमकर जुबानी हमले किए।
- Advertisement -
मनीष सिसोदिया ने कहा कि 21 साल के उत्तराखंड को भाजपा और कांग्रेस दोनों ने बर्बाद किया। भाजपा सरकार ने युवाओं और बेरोजगारों के साथ धोखा किया और धोखा कर रही है। मनीष सिसोदिया ने ऐलान करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद एक लाख लोगों को नौकरी मिलेगी। उत्तराखंड के लिए केजरीवाल की 4 गारंटी पर जनता अपना वोट देगी।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार प्रदेश में शिक्षा के स्तर को नहीं सुधार पाई। कहा कि भाजपा सरकार सैनिकों के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है. आगे मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने पूर्व सैनिक को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है।