उत्तराखंड में एक बार फिर कैबिनेट मंत्री के निशाने पर विभागीय अधिकारी आ गए हैं। जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पत्र लिखते हुए सख्त हिदायत भी अधिकारियों को दी है।
कैबिनेट मंत्री के निशाने पर आए विभागीय अधिकारी
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के तल्ख तेवर विभाग के अधिकारियों के प्रति देखने को मिला है। दरअसल ये पहला मामला है जब धामी कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री ने अपने विभाग की अधिकारियों को खरी खोटी सुनाने का काम किया है। प्रशिक्षण और सेवायोजन विभाग में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को बताए बिना तबादले और अटैचमेंट का खेल चल रहा है। जिसको लेकर विभाग के अधिकारी मनमानी तरीके से ये सब कर रहे हैं।
पत्र लिख अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को भविष्य में इसे बाज़ आने की हिदायत दी है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रमुख सचिव ने इसको लेकर निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि अगर भविष्य में इस तरह के आदेश किए गए तो उन्हें स्वत ही निरस्त समझ जाएगा।
सेवा नियोजन निदेशक को निर्देश जारी करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की तरफ से कहा गया है कि उनकी जानकारी में आया है कि सेवायोजन विभाग में कार्मिकों के हस्तांतरण संबंधी कारण पदोन्नति संबंधी प्रकरणों पर विभाग का अध्यक्ष की ओर से उच्च स्तर को संज्ञान में लाई बिना निर्णय लिए जा रहे हैं। इस संबंध में पहले भी निदेशालय को निर्देश दिए गए लेकिन इसके बावजूद ऐसे प्रकरणों की विभागीय मंत्री को पूर्ण जानकारी नहीं दी जा रही है। पत्र में विभागीय मंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि ऐसा कोई भी प्रकरण हुआ तो उसकी पूरी जानकारी उन्हें दी जाए।
विभाग में जो हो रहा है वो विभागीय मंत्री को ही नहीं पता
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा लिखे गए पत्र पर कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि ये बड़ा दुर्भाग्य है कि विभाग में जो कुछ हो रहा है उसका पता विभागीय मंत्री को नहीं है। इससे ये भी साबित होता है कि विभागीय मंत्री की पकड़ विभाग पर नहीं है।
सौरभ बहुगुणा जिस पृष्ठभूमि से आते हैं उनके दादा हो या पिता मुख्यमंत्री रहें हों। ऐसे में अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो कैबिनेट मंत्री को अंधेरे में रख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कौन लोग इसके पीछे हैं ये पता भी सौरभ बहुगुणा को होना चाहिए।