- Advertisement -
बेरोजगार युवाओं के साथ कल पुलिस द्वारा लाठीचार्ज पर राजनैतिक पार्टिया भी रोटी सकती नजर आ रही है। आज बड़ी तादाद पर युवा शहीद स्मारक पर पहुंचे है। बेरोजगार युवाओं के साथ राज्य के कई आंदोलनकारी भी मौजूद है। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार संघ ने शुक्रवार को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया था।
बार एसोसिएशन का समर्थन वापसी
इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी युवाओं को अपना समर्थन दिया। हालाँकि, इसके कुछ ही देर बाद जिलाधिकारी ने बताया की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने युवाओं को दिया समर्थन अब वापिस ले लिया है।
- Advertisement -
नेता उप प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का समर्थन
वही नेता उप प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी भी युवाओं के साथ मौजूद रहे। युवाओं की आज सरकार से मांग है की बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और उसके सभी साथियों को बिना शर्त रिहा किया जाए।
शहीद स्मारक पर पहुंचे छात्र कर रहे प्रदर्शन
- उपद्रव मचाने व पत्थरबाजी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष सहित 13 की शुक्रवार को कोर्ट में पेशी होनी है। कोर्ट के बाहर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
- इसी के विरोध में छात्र कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। छात्र बॉबी पवार को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समर्थन देने के लिए विभिन्न संगठन भी पहुंचे।
- गुरुवार को गांधी पार्क के बाहर हुई घटना को लेकर डीजीपी ने बैठक बुलाई है। देखा जा रहा है कि किस स्तर पर चूक हुई है। लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।
- हंगामे की आशंका को देखते हुए कोर्ट के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। शहीद स्मारक पर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान और एसडीएम सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल भी पहुंचे।