Big NewsDehradun

उत्तराखंड में उठी फिर से लॉकडाउन लागू करने की मांग, भाजपा के दो विधायक की भी सहमति

again lockdown in uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आए दिन 1000 से ज्यादा मामले प्रदेश भर से सामने आ रहे हैं। सबसे बुरे हाल देहरादून, उधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार के हैं जहां आए दिन 200 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 27 हजार के पार पहुंच चुका है। वहीं अभी तक 3 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड सहित देशभर में हालात बेकाबू हो चले हैं। ब्राजील को पछाड़ते हुए कोरोना मामलों में भारत दूसरे नंबर पर आ गया है। वहीं पहले नंबर पर अमेरिका है। एक बार फिर से लॉकडाउन लागू करने की मांग उठ रही है औऱ ये मांग भाजपा सत्ता धारी उत्तराखंड से उठ रही है। बता दें कि उत्तराखंड में सत्ता धारी विधायकों ने ही उत्तराखंड में फिर से लॉकडाउन लागू करने की मांग उठाई है।

आपको बता दें कि राजपुर से भाजपा विधायक खजानदास और बदरीनाथ से विधायक महेंद्र भट्ट ने प्रदेश में लॉक़डाउन फिर से लागू करने की मांग की है। वहीं इसी के साथ केदारनाथ से विधायक मनोज रावत ने भी लॉकडाउन लागू करने की मांग उठाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट  ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।

Back to top button