हल्द्वानी में अब उत्तराखंड को पांचवी अनुसूची (Demand raised from Haldwani to include the state in the fifth schedule) में शामिल करने की मांग उठी है. हल्द्वानी में पहाड़ी आर्मी और एकता मंच ने प्रेस कांफ्रेंस कर आगामी 20 अक्टूबर को हल्द्वानी में बिद्धिजीवी वर्ग का सम्मलेन बुलाने की घोषणा की है.
हल्द्वानी से उठी राज्य को पांचवी अनुसूची में शामिल करने की मांग
पहाड़ी आर्मी के संस्थापक हरीश रावत ने बताया कि अन्य पर्वतीय राज्यों को पांचवी अनुसूची में शामिल किया गया है, जिससे वहां स्वयं भू कानून और मूल निवास लागू हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड को भी इसी तरह पांचवी अनुसूची में शामिल किया गया जाए तो राज्य में भू-कानून और मूल निवासी की समस्याएं ख़त्म हो जाएगी. इससे स्थानीय लोगों को नौकरियों में आरक्षण और सम्पूर्ण अधिकार भी मिलेंगे.
20 अक्टूबर को होना है सम्मलेन
पहाड़ी आर्मी के संस्थापक हरीश रावत ने बताया 20 अक्टूबर को होने वाले इस सम्मलेन में सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे राज्य को पांचवी अनुसूची में शामिल करने के इस आंदोलन को आगे बढ़ा सकें. आयोजकों ने इस मुद्दे पर जनजागरूकता बढ़ाने और समर्थन जुटाने का संकल्प लिया है, ताकि पांचवी अनुसूची में शामिल करने के आंदोलन को आगे लेकर जाय जा सकें.