दिल्ली में बीते शुक्रवार की रात को अचानक तेज आंधी लोगों पर आफत बनकर टूटी। इस आंधी के कारण राजधानी और आसपास के शहरों में भारी नुकसान देखने को मिला। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है और 23 लोग घायल हो गए। इस दौरान सैकड़ों पेड़ भी उखड़ गए।
चार लोग घायल, 1 की मौत
बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एलआइसी बिल्डिंग के पास लोहे की शटरिंग गिरने से चार लोग घायल हो गए। देर रात अस्पताल में एक की मौत हो गई। बाकी तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक का नाम जय गोविंद झा है।
शनिवार को भी आंधी की संभावना
वहीं आज शनिवार को भी मौसम विभाग ने आंधी की संभावना जताई है। मौसम कार्यालय के मुताबिक, शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के मद्देनजर लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है।
द्वारका मोड़ इलाके में गिरा बड़ा साइन बोर्ड
वहीं आंधी के कारण दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में एक बड़ा साइन बोर्ड गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एम्बुलेंस में सवार दो व्यक्ति और एक ऑटो रिक्शा चालक घायल हो गए। घटनास्थल से साइन बोर्ड हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया।