DehradunBig News

आज से शुरू होगी देहरादून से लखनऊ वंदे भारत, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

राजधानी देहरादून से लखनऊ के लिए स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरूमीत सिंह समेत मुख्य सचिव और रेलवे के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे।

आज से शुरू होगी देहरादून से लखनऊ वंदे भारत

बता दें देहरादून से लखनऊ के लिए नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है। पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया। बता दें उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशन पर रेलवे की तरफ से एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल की सौगात दी गई है। इस दौरान सीएम धामी ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री का आभार जताया।

दो राज्यों की राजधानी को जोड़ेगी वंदे भारत : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन दो राज्यों की राजधानी को जोड़ने का काम करेगी। इसके साथ ही ऋषिकेश कर्णप्रयाग के बीच भी जल्द ही ट्रेन संचालन का सपना जल्द साकार होगा। आपको बता दें कि देहरादून से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। जो दोपहर 2:25 बजे ट्रेन देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना होगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button