Big NewsDehradun

देहरादून : ड्यूटी के वक्त खर्राटे भर रहे थे पुलिसकर्मी, SSP ने चलाया गर्मागरम चाबुक, दी ये सजा

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : सोचिए ड्यूटी के दौरान हथियार लिए पुलिसकर्मी खर्राटे भर रहे हों और सामने से अचानक से एसएसपी या कोई बड़ा अधिकारी आ जाए तो पुलिसकर्मियों को रिएक्शन कैसा होगा. जाहिर सी बात है सबकि नींद उड़ जाएगी और होश ठीकाने आ जाएंगे. जी हां ऐसा ही हुआ बीते दिन प्रेमनगर स्थित रीजेंटा होटल में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ जब अचानक से उनके सामने एसएसपी आ गए.

ड्यूटी के दौरान खर्राटे ले रहे थे पुलिसकर्मी

दरअसल बीते दिन प्रेमनगर स्थित रीजेंटा होटल में देश भर से आए पीठासीन अधिकारी ठहरे हुए थे जिनकी सुरक्षा में लगाए गए 7 पुलिसकर्मी खर्राटे ले रहे थे औऱ साथ ही में हथियार छोड़े हुए थे. तभी अचानक वहां निरीक्षण को एसएसपी अरुण मोहन जोशी आ गए और वो आग बबूला हो गए. एसएसपी को देख पुलिसकर्मियों को होश ठिकाने आ गए. एसएसपी ने तत्काल जिले के 4 पुलिसकर्मियाें को तीन दिन तक पुलिस लाइन में 10-10 किलोमीटर रेस लगाने की सजा तो वहीं हरिद्वार से वीआईपी ड्यूटी पर आए 3 पुलिसकर्मियों को तत्काल रिलीव करने के आदेश दिए।

ड्यूटी पर सोने की मिली सजा

पुलिसकर्मियों को सोता देख एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से पूछा किया क्या उनकी ड्यूटी सोने की है।

वहीं एसएसपी ने सजा के तौर पर एलआईयू के कांस्टेबल संदीप कवि, रायपुर थाने के सिपाही सुनील प्रसाद, क्लेमेंटाउन थाने के सिपाही अमोल राठी और सोहन सिंह को ड्यूटी के दौरान सोने लापरवाही बरतने पर डिफॉल्टर परेड में शामिल होने के आदेश दिए। जिसके मद्देनजर ये सभी पुलिस कर्मी पुलिस लाइन में रहकर 10 किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे। वहीं हरिद्वार से वीआईपी ड्यूटी पर आए उप निरीक्षक रणवीर सिंह, कांस्टेबल रमेश चंद्र और निर्मल सिंह को तत्काल उनके तैनाती पर वापस भेजने के निर्देश दिए।

Back to top button