साइबर ठगी के मामले उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहें हैं। आए दिन पुलिस साइबर ठगी के मामले दर्ज हो रहें हैं। ताजा मामला देहरादून के रायपुर थाने का है। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाकर बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए। शिकायत मिलने पर रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रायपुर के विष्णलोक कॉलोनी के रहने वाले दुर्गा प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गूगल पे से तीन बार एक हजार रुपये का फास्ट टैग रिचार्ज किया। ये रिजार्ज नहीं हो पाया और तीनों बार रिजार्च का स्टेटस फेल रहा। इसके बाद वो परेशान हुए और वो बैंक से संपर्क की कोशिश करने लगे। उनका बैंक एसडीएफसी बैंक है।
कस्टमर केयर को कॉल करना पड़ा भारी
जब 24 घंटे के बाद भी पैसे वापस नहीं आए तो पीड़ित ने गूगल से एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। इस दौरान मिले नंबर पर फोन करने पर उन्हे एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। एप डाउनलोड करते ही उनके खाते से 25 हजार रुपये कट गए। हालांकि ठगों ने उनके साथ चालाकी की। उन्होंने दुर्गा प्रसाद से बातचीत जारी रखी और कुछ देर पैसे वापस उनके एकाउंट में भेज दिए। इसके थोड़ी देर बाद पीड़ित के खाते से डेढ़ लाख रुपये गायब हो गए।