Dehradunhighlight

देहरादून : पलटन बाजार में व्यापारी की बुरी तरह पिटाई, सड़क पर घसीट कर मारा

dehradun pitai video viral

देहरादून। पलटन बाजार में एक व्यापारी को फाइनेंसर के गुर्गों ने बुरी तरह पीट डाला। ये घटना पलटन बाजार के पास ही डिस्पेंसरी रोड में हुई है जहां स्थित फाइनेंस कंपनी के युवकों ने व्यापारी को बुरी तरह लाठी से पीट डाला। व्यापारी का कहना है कि कुछ समय पहले 10 हजार रुपये उस कंपनी से लिये थे। इसकी एवज में वे 15 हजार का भुगतान भी कर चुके हैं। फिर भी और रकम की मांग की जा रही है।व्यापारी की सरेबाजार पिटाई हो रही है लेकिन कोई उसे बचाने तक नही आ रहा था । इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इससे व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों ने आऱोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।वहीं इस मामले से पुलिस ड्यूटी पर भी सवाल खड़ा किया जा रहा है कि सरेबाजार एक युवक को पीटा जा रहा था। भारी भीड़ वहां जमा हो गई थी और जाम लग गया था लेकिन पुलिस को इसकी खबर कैसे नहीं लगी। दिनदहाड़े युवक को लाठी से, सड़क पर घसीट कर मारा गया…इस मामले में आस पास खड़े लोगों की इंसानियत पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर लोगों ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी।

Back to top button