देहरादून : बीेते दिनों देहरादून के जंगल में एक महिला का शव मिला था जिसकी पहचान के लिए पुलिस जांच में जुटी थी। बता दें कि महिला की पहचान हो गई है। महिला बिहार की रहने वाली है। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि आखिर महिला देहरादून क्यों आई और महिला की हत्या की गई है या ये एक आत्महत्या का मामला है।
आपको बता दें कि बीते दिनों देहरादून के रायपुर के सोडा सिरौली जंगल में एक महिला का शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान रीना, अरवलिया जिला मोतिहारी बिहार के रुप में हुई है। हत्या के शक की सुई उसके दो भाइयों और भाभी के इर्द-गिर्द घूम रही है।
इस मामले मं रायपुर थाना के एसओ अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी जिसे देखकर मुनटुन भगत निवासी राजीव नगर रिस्पना पुल ने शव की पहचान की। उसने बताया कि वो उसकी साली रीना है। मुनटुन ने बताया कि उसका बड़ा साला सुभाष अपनी पत्नी फूल कुमारी और छोटे साले संदीप के साथ राजीव नगर में रहते हैं। कुछ समय पहले संदीप अपनी बहन रीना को बिहार से देहरादून लेकर आया था. इसके बाद 6 नवंबर की शाम को सुभाष उसकी पत्नी फुल कुमारी ने बताया कि रीना और संदीप बिहार चले गए। शिकायतकर्ता ने जब अपने ससुराल में पता किया तो जानकारी मिली की संदीप देहरादून से अकेला ही अपने गांव बिहार पहुंचा। जब सुभाष, संदीप और फुलकुमारी से रीना के बारे में पूछा गया तो वह बातों को घुमाने लगे।
इसलिए शक की सुई तीनों पर घूम रही है। आशंका जताई जा रही है कि रीना की हत्या इन तीनों ने मिलकर की है वरना झूठ क्यों कहा गया कि वो बिहार चल गई है।