देहरादून : पीएम मोदी 4 दिसंबर को देहरादून दौरे पर हैं. इस दौरा पर पीएम मोदी परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान लाखों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इस बीच कोरोना का खतरा भी बढ़ गया है जिसे लेकर शासन प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए हैं। बॉर्डरों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है।
वहीं 4 दिसंबर को पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए और कोविड के नए वेरिएंट को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने वाले तमाम दिग्गजों और वरिष्ठ नेता का आरटीपीसीआर टेस्ट होगा ताकि अगर वो पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें आईसोलेट किया जा सके और कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो।
वहीं बता दें कि आज सीएम धामी अधिकारियों के साथ परेड कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे। बता दें कि इसी ग्राउंड में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।