Dehradunhighlight

देहरादून ब्रेकिंग : खाई में गिरी यूपी नंबर की स्कॉर्पियो कार, इतने लोग थे सवार

big road accident in dehradun

देहरादून : आज बुधवार थाना चकराता में लाखामंडल रोड पर कार खाई में जा गिरी जिसमे सवार दो युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार कार यूपी के नंबर की थी जिसमे दो युवक सवार थे जिनको चोेटें आई है।

दरअसल आज करीब 11:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि क्वासी लाखामंडल रोड पर एक कार खाई में गिर गई है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष चकराता फोर्स और एसडीआरएफ टीम के साथ 108 एंबुलेंस को लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे। थाना चकराता से करीब 20 किलोमीटर दूर लाखामंडल रोड पर दावना धार के पास एक स्कॉर्पियो कार (यूपी14सीके4502) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 120 मीटर खाई में गिरी हुई मिली जिसमें सवार मोहित पुत्र रोशनलाल उम्र करीब 30 वर्ष निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश और विपिन पुत्र सतपाल निवासी इंद्रपुरी, लोनी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश उम्र करीब 29 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एसडीआरएफ औऱ पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल चकराता रवाना किया। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायलों का उपचार चल रहा है। घटनास्थल राजस्व क्षेत्र होने के कारण संबंधित अधिकारी गणों को सूचित किया गया है।

https://youtu.be/v0jrpdx_nME

Back to top button