देहरादून में चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में धर्मपुर की सब्जी मंडी सहित 20 स्थानों पर प्रशासन का चाबुक चला।
पांच जोन बनाकर चलाया जा रहा अभियान
प्रशासन की टीम ने सब्जी मंडी के रास्ते से भी कब्ज़ा हटाकर यातायात सुचारु कराया। शहर की सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पांच जोन बनाकर अभियान चलाया जा रहा है।
सब्जी मंडी सहित इन स्थानों पर चला प्रशासन का चाबुक
बता दें सोमवार को नगर निगम की टीम ने पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने आराघर से जोगीवाला चौक, घंटाघर से प्रिंस चौक, लैंसडौन चौक से घंटाघर-चकराता रोड से अतिक्रमण हटाया। धर्मपुर सब्जी मंडी में बिना अनुमति के लगाई गई दुकानों को भी मौके से हटाया गया।
इसके साथ ही नगर निगम ने 42 चालान करते हुए 42,300 रुपए का जुर्माना वसूला। वही पुलिस टीम ने 26 चालान लार 13000 और संभागीय परिवहन विभाग ने 55 चालान कर 1,38,400 का जुर्माना वसूला।
सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्ती
देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि सरकारी संपत्ति पर कब्ज़ा करने वाले खुद ही कब्ज़ा हटा लें। अन्यथा अतिक्रमण अभियान के दौरान अब प्रशासन सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। सड़क-फुटपाथ के साथ ही कहीं भी सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।