- Advertisement -
देहरादून के रिस्पना चौक पर सड़क पर बने एक गड्ढे में ईंट बिछाते पुलिस कर्मी विजय रतूड़ी की कुछ तस्वीरें हाल ही में वायरल हुईं। खुद देहरादून पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स से इन फोटोज को ट्वीट किया गया और बताया गया कि कैसे एक पुलिस कर्मी लोगों की मुश्किलों को देखकर आगे आए और गड्ढे में ईंट बिछा दी ताकि लोगों के गिरने का खतरा कम हो जाए।
रविवार को देहरादून के रिस्पना पुल पर ट्रैफिक कांस्टेबल विजय रतूड़ी ने ड्यूटी के दौरान देखा कि ट्रैफिक बूथ की जगह हुए गड्ढे से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। अस्थायी समाधान निकालते हुए उन्होंने आसपास से ईंटें उठाई और गड्ढा भर दिया। #UKPoliceHeroes #UttarakhandPolice pic.twitter.com/ClVbcMfGkT
- Advertisement -
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 11, 2022
पुलिस के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरु हो गई। कई लोगों ने पुलिस कर्मी के काम की तारीफ की लेकिन लगे हाथ सड़क पर गड्ढे के लिए जिम्मेदार विभागों पर सवाल भी उठा दिए। एक यूजर लिखते हैं –
ये हाल है उत्तराखंड के अरे भाई हमारी पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को संभाले या रोड के गढ़े भरे।
कौन है इसके लिए जिम्मेदार राजधानी की सड़कों का ये हाल है पूरे दुन में यही हाल है आज 22 साल का युवा उत्तराखंड आज निकम्मे अधिकारी,बाबुओ,भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं की भेंट चढ़ गया है,,,1/2
— Dinesh Singh Parihar(DSP)🇮🇳🇮🇳🙏🙏 (@DineshS58628688) July 11, 2022
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया है –
बहुत ही विनम्रता से कहना चाहता हूं सर यह पुलिस का काम नहीं है पता नहीं लेकिन कोई व्यक्ति तो इस बात की सरकार से सैलरी लेता है और जिसको यह गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे हैं मुझे लगता है वह रिस्पांसिबल आदमी है
— Panwar (@geeta_panwar) July 11, 2022
एक अन्य यूजर कुछ इस तरह से पुलिसकर्मी को पुरुस्कृत करने की बात कह रहें हैं।
पुलिस को उनके मूल काम करने के अलावा ये सब भी करना पड़ रहा है।
दुख हो रहा है की जिनको इसकी जिम्मेदारी दी गई वो अपनी जिम्मेदारी भूल गए है।
श्री विजय रतूड़ी जी को प्रशासन को सम्मानित करना चाहिए।
— Sandeep Kandwal (@kandwals01) July 11, 2022
वैसे दिलचस्प ये भी है कि ये गड्ढा पुलिस बूथ के हटाने से ही हुआ है। यहां पहले पुलिस बूथ हुआ करता था जिसे पुलिस ने हाल ही में हटवा दिया लेकिन बूथ को हटाने से हुआ गड्ढा नहीं भरा जा सका।