Big NewsUttarakhand

धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, पढ़ें अहम फैसले यहां

सचिवालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हो रही धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। मंत्रिमंडल की बैठक में आज ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के तहत 80 नए पदों को भरने को मंजूरी मिल गई है।

एकीकृत महानगर परिवहन को मिली मंजूरी

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रही धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में आज कुल 12 प्रस्ताव रखे गए थे। मंत्रिमंडल की बैठक में आज उत्तराखंड एकीकृत महानगर परिवहन को मंजूरी मिल गई है।

धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये फैसले

  • आवास विकास विभाग के तहत मिनिस्ट्रियल संवर्ग की कोई नियमावली नहीं थी जिसे मंजूरी दी गई है। वित्त सेवा के तहत प्रमोशन होने के बाद भी अब ट्रेनिंग होगी। पहले प्रमोशन के बाद ट्रेनिंग की व्यवस्था नहीं थी।
  • वित्त विभाग के तहत कर्मचारियों को पहले बैंक से एक्सीडेंट पर बीमा नहीं मिलता था। लेकिन अब 4 बैंकों ने बीमा की कर्मचारियों को सुविधा दी है।
  • बैंक अब 38 लाख से 1 करोड़ तक बीमा देंगे। एसबीआई, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा और यूनियन बैंक में जिन कर्मचारियों के खाते होंगे उन्हें बीमा का लाभ मिलेगा।
  • पर्यटन नीति के तहत जिलों को श्रेणी में बांटा गया था। लेकिन अब 10 साल के लिए श्रेणी में बदलाव किया गया है। 10 साल के लिए एसडीएसी होगा।
  • खाद्य वितरण प्रणाली के तहत 13 पदों को भरने को मंजूरी मिली।
  • चिकित्सा सेवा नियमावली में बदलाव किया गया है।
  • चिकित्सा बोर्ड में 3 पदों को भरने के लिए नियमावली में बदलाव किया गया है।
  • महासू देवता मास्टर प्लान के तहत विस्थापितों के लिए पुनर्वास नीति को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत 16 परिवारों को विस्थापित किया जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button