मुंबई से मसूरी घूमने आए बुजुर्ग पर्यटक की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। बुजुर्ग की तबियत बिगड़ता देख उनके परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
मुंबई से घूमने आए पर्यटक की मौत
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक की पहचान श्रीधर मनवटकर (71) निवासी पायल पार्क वसोई मुंबई के रूप में हुई है। मृतक की ने बताया कि सोमवार सुबह वह लोग कैंपटी फॉल से लौटे तो अचानक उनके पति को सांस लेने में परेशानी होने लगी। जिसके बाद उनके परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे।
हार्ट अटैक बताई जा रही मौत की वजह
मृतक की पत्नी ने बताया गया कि श्रीधर दिल के मरीज थे। इससे पहले भी उन्हें एक बार माइनर हार्ट अटैक आ चुका था। इसकी दवाइयां भी चल रही थीं। शहर कोतवाल ने बताया कि बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है ।