- Advertisement -
ऋषिकेश : योग नगरी ऋषिकेश में भी अपराध बढ़ता जा रहा है। बता दें कि खुलेआम जानलेवा हमला किया जा रहा है। बदमाशों में वर्दी का खौफ नहीं है. बता दें कि आज सोमवार को एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। वहीं घायल पक्ष की तरफ से दी गई शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह बनखंडी निवासी सिद्धार्थ कोठियाल 30 वर्ष पुत्र राजेंद्र कोठियाल पर हीरालाल मार्ग निवासी तुषार नामक युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। चाकू सिद्धार्थ के गर्दन और हाथ पर लगा। जिसे घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय लाया गया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने बताया कि हमले की शिकायत सिद्धार्थ ने कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने हमलावर तुषार को गिरफ्तार करने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।