देहरादून के रायपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पंखे के सहारे फंदे पर एक युवक का शव लटका मिला। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है।
पंखे के सहारे फंदे पर लटका मिला युवक का शव
जानकारी के अनुसार एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि मंदाकिनी विहार रायपुर में एक युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक पंखे के सहारे फंदे पर लटक हुआ था। पुलिस की टीम ने फंदा काटकर युवक को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मामले की जांच मे जुटी
मृतक युवक की पहचान सार्थक पुत्र पप्पू निवासी मंदाकिनी विहार रायपुर के रूप में हुई है। सार्थक मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है युवक रायपुर में किराये के कमरे में रह रहा था। एसओ ने बताया कि घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।