Dehradunhighlight

लक्ष्मण झूला के पास फंदे से लटका मिला शव, मची सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास एक युवक की रहस्यम हालत में मौत हो गई। युवक का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने प्रथमदृष्टया मामले को आत्महत्या बताया है। लेकिन युवक के परिजनों ने बेटे की मौत को आत्महत्या बताया है।

नौकरी के काम से पहुंचा था युवक ऋषिकेश

युवक की पहचान उत्तम (29) निवासी ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दादरी कोतवाली क्षेत्र के बील अकबरपुर निवासी रमेश भाटी (उत्तम के पिता) का आरोप है कि उनका बेटा उत्तम गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता था। 16 फरवरी को वह अपनी कार में कंपनी के काम से ऋषिकेश कहकर निकला था।

लक्ष्मण झूला के पास फंदे से लटका मिला शव

उत्तम के पिता ने बताया उसी दिन देर शाम को ऋषिकेश पुलिस का फोन उनके पास आया कि उत्तम का शव लक्ष्मण झूला के पास फंदे पर लटका मिला है। जब वह दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि उत्तम ने आत्महत्या कर ली है। जबकि उत्तम के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

परिजनों ने युवक के शव का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया है। उत्तम के परिजनों का कहना है कि उत्तम का घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। वह घर पर अपनी पत्नी को बताकर ऋषिकेश गया था। परिजनों के आरोपों के बाद ऋषिकेश पुलिस की थ्यौरी संदेह के घेरे में आ गई है। जिसके बाद उत्तम की कॉल डिटेल और उसके साथ कौन-कौन ऋषिकेश पहुंचा था। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button