Haridwarhighlight

उत्तराखंड : अस्पताल में दिनदहाड़े लूट का प्रयास, हमला कर फरार हो गए बदमाश

cm pushkar singh dhami

हरिद्वार: मंगलौर क्षेत्र में स्तिथ प्राइवेट हॉस्पिटल में लूटपाट की घटना को अंजाम देने आये तीन बदमाशों ने हॉस्पिटल संचालक के रिश्तेदार को चाकुओं से हमला कर दिया। शोर सुनकर हॉस्पिटल का स्टॉफ मौके पर पहुंचा, जिन्हें देख कर बदमाश मोके से फरार हो गए घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

देर शाम हॉस्पिटल में हुई इस घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी रुड़की आसपास के थाने के अधिकारियां के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। मोके पर पहुंची पुलिस ने आसपास क्षेत्र में कॉम्बिंग कर बदमाशों की तलाश की लेकिन बदमाशो का कोई पता नही चल पाया।

लूटपाट की सूचना पर डीआईजी भी कोतवाली मंगलौर पहुंचे गए और टीम गठित कर अधिकारियों से जल्द घटना का खुलासा किये जाने का आदेश दिया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बदमाशों के हौसले देखकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बदमाश लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे है और आसानी से फरार हो जाते है।

Back to top button