देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव कराए जाने को लेकर आज घंटाघर तक जुलूस निकाला। प्रदर्शन के लिए काफी संख्या में छात्र पहुंचे। जिन्हें रोकने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की।
DAV पीजी कॉलेज के छात्रों ने घंटाघर तक निकाला जुलूस
सरकार ने इस साल छात्र संघ चुनाव ना कराने का फैसला लिया है। जिस से नाराज छात्र प्रदेशभर में विरोध कर रहे हैं। आज देहरादून में भी डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों ने घंटाघर तक जुलूस निकाला। जुलूस में इतनी संख्या में छात्र पहुंचे थे कि उन्हें रोकने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
छात्रों ने फूंका मंत्री धन सिंह रावत का पुतला
छात्रों ने छात्र चुनाव ना कराए जाने से नाराज होकर मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका। घंटाघर पर हंगामा कर रहे छात्रों को पुलिस काफी देर तक कोशिश करती रही। जिसके बाद छात्र वहीं पर बैठ गए। बता दें कि केवल राजधानी देहरादून ही नहीं प्रदेशभर में छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।