UttarakhandBig News

38th National games की तारीखों का ऐलान, ओलंपिक संघ ने किया पांच कमेटियों का गठन

उत्तराखण्ड में 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन की तारीख पर भारतीय ओलंपिक संघ ने अपनी अंतिम मुहर लगा दी है. संघ की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र के माध्यम से यह सूचना दी गई है. आयोजन को सफल बनाने के लिए पांच विभिन्न कमेटियों का गठन भी भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से कर दिया गया है.

28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होंगे National games

बीते माह मुख्यमंत्री धामी ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा से मुलाकात कर राष्ट्रीय खेलों की तारीख घोषित किए जाने का अनुरोध किया था. डॉ. उषा ने तभी आयोजन की प्रस्तावित तारीखों को स्वीकृति दे दी थी. अब इस तिथि का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है. अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड में आयोजित होंगे.

ओलंपिक संघ ने किया पांच कमेटियों का गठन

नेशनल गेम्स को सफल बनाने के लिए पांच विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया गया है. इनमें सुश्री सुनैना की अध्यक्षता में गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी, मधुकांत पाठक की अध्यक्षता में एनएसएफ/एसओए कोऑर्डिनेशन कमेटी, विथल शिरगोंकार की अध्यक्षता में प्रोटोकॉल कमेटी, सुश्री सुमन कौशिक की अध्यक्षता में सेफगार्डिंग कमेटी और आईएएस आरके सुधांशु की अध्यक्षता में प्रिवेंशन ऑफ मैनिपुलेशन ऑफ कंपीटिशन कमेटी गठित की गई है.

उत्तराखंड में सफल और ऐतिहासिक होंगे National games : CM

सीएम ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखण्ड में 38वें नेशनल गेम्स बेहद सफल और ऐतिहासिक होंगे. इस राष्ट्रीय खेल महाकुंभ के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह से तैयार है. राज्य सरकार इस आयोजन को यादगार बनाने में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रखेगी. सीएम ने कहा कि जिन राज्यों में पिछले राष्ट्रीय खेल हुए हैं, उनके अनुभवों के आधार पर उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेल बेहतर ढंग से आयोजित किए जाएंगे. हमारा प्रयास होगा कि उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अभी तक हुए राष्ट्रीय खेलों से बेहतर हो.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button