Chamolihighlight

बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस, मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

मुख्य सचिव ने आज बदरीनाथ धाम पहुंचकर धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अराइवल प्लाजा, सिविक एमिनिटी सेंटर, बद्रीश व शेष नेत्र झील, रिवर फ्रंट और हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया.

बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएस

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कार्यदायी संस्था को सिविक एमिनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा और टूरिज्म मैनेजमेंट सेंटर का मई तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कार्यदायी संस्था को हॉस्पिटल को अगस्त तक हैंडओवर करने और रिवर फ्रंट के एफ व जी फेज के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सीएस को बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी दी.

मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

चमोली के डीएम ने बताया कि पेयजल, बिजली आपूर्ति, शौचालयों का कार्य पूरा कर लिया गया है. साथ ही कहा कि मास्टर प्लान के तहत ब्रम्ह कपाल,रिवर फ्रंट,आस्था पथ, अराइवल प्लाजा, दर्शन लाइन का कार्य कपाट खुलने तक पूरा कर लिया जाएगा. डीएम ने बताया कि धाम में पहुंचे व्यापारियों और अन्य लोगों के बिजली और पानी के कनेक्शन का संयोजन भी शुरू कर लिया गया. उन्होंने बताया कि धाम में सुलभ इंटरनेशनल की ओर से शौचालयों को दुरस्त कर लिया गया है.

बदरीनाथ धाम में किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम : SP

डीएम ने सीएस को जानकारी देते हुए बताया कि धाम के आंतरिक मार्गों का सुधारीकरण भी तेजी से किया जा रहा है. नगर सफाई की व्यवस्था को लेकर पर्यावरण मित्रों की तैनाती की गई है. साथ ही धाम में क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों का सुधारीकरण किया जा रहा है. जिसका कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा. एसपी चमोली पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के जवानों के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button