मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नाबार्ड के तहत स्वीकृत प्रस्तावों के सापेक्ष ऋण वितरण में विभागों द्वारा कम प्रगति पर सख्त नाराजगी जताई है.
CS ने दिए नाबार्ड के तहत ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश
सीएस ने धीमी गति से चल रहे प्रोजेक्ट्स पर भी जल्दी काम करने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने नाबार्ड से प्रस्तावों की स्वीकृती में तेजी लाने को कहा. सीएस ने कहा स्वीकृत प्रस्तावों के सापेक्ष विभागों द्वारा डिस्बर्समेंट की प्रगति संतोषजनक नहीं है. सभी विभागों को इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है.
प्रस्तावों की लगातार मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि विभागों द्वारा वितरण और अदायगियों में आ रही समस्याओं का निवारण कर जल्द कार्यों को पूरा किया जाए. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को बैठक में प्रस्तावों की लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए भी निर्देशित किया है.
राज्य में नाबार्ड के तहत कितना हुआ कार्य?
बता दें राज्य में नाबार्ड के तहत अब तक 2.39 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिचाई सुविधाओं का सृजन और सुधार, 15570 किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण, 27729 मीटर ब्रिज का निर्माण, 23.77 लाख ग्रामीणों को पेयजल सुविधा और 239 स्कूलों और आईटीआई का निर्माण और पुनर्द्धार किया जा चुका है.