देहरादून की वसंत विहार एनक्लेव वेलफेयर सोसायटी में सीआरपीएफ के कैम्प-ऑफिस खोले जाने का फैसला लिया गया था। जिसका स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे थे। जिसके बाद आज सीआरपीएफ ने ये फैसला वापस ले लिया है।
CRPF कार्यालय खुलने का विरोध कर रहे थे लोग
सीआरपीएफ अपना कैम्प ऑफिस वसंत विहार एनक्लेव के लेन नं-6 के रिहायशी इलाके में खोलना चाहते थी। जिसका बीते कुछ सप्ताह से समस्त सोसायटी वाले पत्राचार व धरने के माध्यम से विरोध कर रहे थे। लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा था।
नहीं खुलेगा वसंत विहार एन्क्लेव सोसायटी में CRPF कार्यालय
सोमवार को जब सीआरपीएफ की कंपनी अपना ऑफिस खोलने आई तो सभी सोसायटी वालों ने अपना विरोध दर्ज किया। इसी बीच उनके समर्थन में कांग्रेस नेता और सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर भी उतर आए। तमाम निवासियों के विरोध को देखते हुए सीआरपीएफ ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। अपना कार्यालय वहां नहीं खोलने का निर्णय लिया।
ऑफिस की खुलने से लोगों को होती परेशानी
सीआरपीएफ के अपने फैसले को वापस लेने के बाद कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कहा कि सभी वसन्त विहार एन्क्लेव वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों और निवासियों के विरोध के बाद अब सीआरपीएफ लेन नम्बर 6 में अपना कार्यालय नहीं खोलेगी। ये सोसायटी के निवासियों के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोसायटी में सीआरपीएफ कंपनी के ऑफिस की खुलने से यहां के निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता। बच्चों-बुजुर्गों के लिए आवागमन और अन्य व्यवस्था में आगे बहुत बड़ी समस्या सोसायटी के लिए पैदा हो सकती थी। जिसका निराकरण सोसायटी वालों ने अभिनव थापर के साथ मिलकर अपने संघर्ष के माध्यम से अब करा लिया है।