Dehradun : निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, भोले-भाले लोगों को आरोपी ऐसे देता था झांसा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Crore RS defrauded name of investment dehradun

देहरादून पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले निजी फाइनेंस कंपनी के संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर उनकी गाढ़ी कमाई हड़पने का आरोप है।

निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगमोहन चौहान (55) पुत्र स्व श्रीचन्द चौहान निवासी टिहरी गढवाल हाल पता नेहरु कालोनी अपनी कंपनी माइक्रो फाइनेंस इंडिया एसोसिएशन के नाम से लोगों को निवेश के लिए आकर्षित करता था।

अधिक ब्याज और मोटा मुनाफा दिलाने का देता था झांसा

आरोपी भोले-भाले लोगों को अधिक ब्याज और मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उसने आरडी, एफडी और डीडीएस जैसे खाते खुलवाए और करोड़ों रुपये का निवेश करवा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 2 अक्टूबर को स्वयं वादी बनकर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस ने किया आरोपी को अरेस्ट

जांच में सामने आया कि कंपनी का संचालन जगमोहन सिंह करता था जबकि उसकी पत्नी नीलम चौहान कंपनी की डायरेक्टर थी। एसएसपी के आदेश पर कंपनी से जुड़े सभी बैंक खातों को सीज कर दिया गया। 7 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया।

ये भी पढ़ें: फर्जी पार्सल भेजने के नाम पर ठगी, ऐसे बिछाया जाता था सोशल मीडिया पर जाल, पढ़ें पूरी खबर

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।