
हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लक्सर फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े एक कुख्यात अपराधी को पेशी के दौरान निशाना बनाकर फायरिंग कर दी गई। अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
आरोपी को कोर्ट में पेश के लिए ले जा रही थी पुलिस
बता दें बुधवार को रुड़की जिला कारागार में बंद कुख्यात अपराधी विनय त्यागी को स्पेशल पुलिस वाहन के माध्यम से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। जैसे ही वाहन लक्सर फ्लाईओवर के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। हमले में विनय त्यागी को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
फायरिंग की चपेट में आने से दो पुलिस कर्मी घायल
बताया जा रहा है फायरिंग की चपेट में सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल भी आ गए। घटना के बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और फ्लाईओवर पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस की टीमों ने जिले में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया जायेगा।