Sports : Yuvraj Singh Biopic: परदे पर दिखेगी स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह की स्टोरी, बायोपिक की हुई घोषणा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Yuvraj Singh Biopic: परदे पर दिखेगी स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह की स्टोरी, बायोपिक की हुई घोषणा

Uma Kothari
2 Min Read
Yuvraj Singh Biopic announced under t-series banner

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह(Yuvraj Singh) एक बेहतरीन खिलाड़ी है। अपनी शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई सारी मेच विनिंग पारी खेली है। युवराज के वर्ल्ड कप के दौरान एक ओवर छह छक्कों को आज भी याद किया जाता है।

खिलाड़ी कैंसर की जंग भी लड़ चुके है। ऐसे में इस स्टार खिलाड़ी की कहानी अब बड़े परदे पर दर्शाई जाएगी। खिलाड़ी की बायोपिक(Yuvraj Singh Biopic) बनने जा रही है। टी-सीरीज के बैनर तले इस बायोपिक को भूषण कुमार और रवि भगचांदका प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।

cricketer Yuvraj Singh

युवराज सिंह पर बनेगी बायोपिक (Yuvraj Singh Biopic)

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का जीवन काफी उतार चढ़ाव से गुजरा है। युवराज अपने समय के स्टार खिलाड़ी है। अपने करियर की पीक पर उन्हें पता चला कि वो कैंसर से जूझ रहे है। लेकिन उसके बाद भी उन्होंने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा। यहां तक की एक मैच के दौरान खेलते समय उन्हें खून की भी उलटिया हुई थी। ऐसे में उनके जीवन पर फिल्म बनने जा रही है।

cricketer Yuvraj Singh

क्या है फिल्म का टाइटल

इस बायोपिक में युवराज सिंह का क्रिकेट में योगदान दिखाया जाएगा। साथ ही उनकी कैंसर से जंग की भी यात्रा को दर्शकों के सामने लेकर आएंगे। हालांकि फिल्म का टाइटल अभी रिवील नहीं किया गया है। साथ ही फिल्म में युवराज के किरदार के लिए अभिनेता का नाम भी रिवील नहीं किया गया है। ऐसे में युवराज के फैंस के लिए बायोपिक का ऐलान किसी ट्रीट से कम नहीं है।

Share This Article