प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। देहरादून की सुसवा नदी भी उफान पर है। जिस कारण इस पर बने पुल पर दरारें आ गई हैं। जिस कारण पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
भारी बारिश के कारण सुसवा नदी पर बने पुल पर आई दरारें
देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। जिस कारण देहरादून की सुसवा नदी उफान पर है। तेज बहाव के चलते भारी कटान हुआ है। जिस कारण सुसवा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। ल की एप्रोच रोड व पुल के बीच में दरारें भी आ गई हैं।
पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
पुल के असुरक्षित होने के बाद प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया है। इस पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। इसके लिए पुल पर बोर्ड भी लगा दिया गया है। बता दें कि पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही अभी सुचारू रूप चल रही है।
पुल को लेकर अधिकारी सतर्क
पुल के असुरक्षित होने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। पुल को मजबूत बनाने ओर सुरक्षित बनाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। इसी क्रम में लोनिवि ने पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया गया है और इसकी सूचना भी लगा दी गई है।