
प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण Ram jhula rishikesh के प्रसिद्ध पुल पर दरारें आ गई हैं। जिसके कारण पुल पर आवाजाही को रोक दिया गया है।
पर्यटकों के आकर्षण केंद्र Ram Jhula पुल पर आई दरारें
प्रदेश में भारी बारिश का कहर पहाड़ से लेकर मैदान तक देखने को मिल रहा है। कही पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं नदियां उफान पर आने के कारण पुलों को नुकसान हो रहा है। भारी बारिश के कारण ही ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र में प्रसिद्ध पर्यटकों के आकर्षण केंद्र Ram Jhula पुल पर दरारें आ गई हैं।
Ram Jhula पुल पर बंद की गई आवाजाही
Ram Jhula Rishikesh पुल की नींव के निकट एक दरार आ गई है। जिस कारण इस पुल पर आवाजाही को बंद कर दिया गया है। माना जा रहा है कि गंगा के उफान पर आने के कारण पुल पर ये दरारें आई हैं। पुल पर दरारें आने की सूचना पर एसडीएम के निर्देश पर सुरक्षा की दृष्टि से आवाजाही को बंद कर दिया गया है।
पहले ही असुरक्षित घोषित किया जा चुका था Ram Jhula पुल
कुछ समय पहले प्रदेश में पुलों का सेफ्टी ऑडिट किया गया था। जिसमें 36 पुल असुरक्षित पाए गए थे। जिसमें Ram Jhula rishikesh पुल भी शामिल है। चार साल पहले इसकी मरम्मत की आवश्यकता बताई गई थी।
लेकिन तब से लेकर अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण रामझूला पुल पर दरारें आ गई हैं। जिसके बाद इस पर आवाजाही बंद कर दी गई है।