राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शुक्रवार को राजपुर रोड की तरफ कुछ कार सवार व्यक्ति बीच सड़क में एक युवक का अपहरण करते नजर आ रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार सवार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है.
देहरादून में दिनदहाड़े अपहरण
पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कार में हरियाणा निवासी चार युवक सवार थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवकों ने लेनदेन को लेकार युवक का अपहरण किया था. बताया जा रहा है अपहरण करने वाले युवक और पीड़ित दोनों आपस में रिश्तेदार हैं.
जबरन युवक को गाड़ी में बैठाते आ रहे हैं नजर
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ कार सवार युवक जबरन बीच सड़क में एक युवक को अपनी गाड़ी में बैठा रहे हैं. तभी आसपास के लोगों से वीडियो बना ली. राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार युवकों को हिरासत में ले लिया है.
20 हजार डॉलर की लेनदेन का है मामला
पुलिस द्वारा चारों आरोपियों से पूछताछ चल रही है. लेनदेन को लेकार हरियाणा के युवकों ने युवक का अपहरण किया था. 20 हजार डॉलर की लेनदेन बताया जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला साल 2020 का है. पुलिस जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा करेगी.